-
आए हो मेरी जिंदगी में • Raja Hindustani
✕
Proofreading requested
Original lyrics
6 translations
आए हो मेरी जिंदगी में lyrics
आए हो मेरी जिंदगी में, तुम बहार बनके
मेरे दिल में यूं रहना, तुम प्यार प्यार बन के
आँखों में तुम बस हो, सपने हज़ार बन के
मेरे दिल में यूं रहना, तुम प्यार प्यार बन के आए हो
मेरे साथी मेरे साजन, मेरे साथ यूं ही चलना
बदलेगा रंग जमाना, पर तुम नहीं बदला
मेरी मांग यूं ही भरना, तारे हजार बन के
मेरे दिल में यही रहना, तुम प्यार प्यार बन के
आगर मैं जो रूट जाओ, तो तुम मुझे मनाना
थामा है हाथ मेरा, फिर उमर भर निभाना
मुझे छोड के ना जाना, बड़े हज़ार कर के
मेरे दिल में यूं ही रहना तुम प्यार बन के आए हो
Thanks! ❤ | ![]() | ![]() |
thanked 85 times |
Submitted by
anilraj on 2011-03-25

Last edited by
Alma Barroca on 2022-09-18

Translations of "आए हो मेरी जिंदगी ..."
Alka Yagnik: Top 3
1. | चोली के पीछे क्या है (Choli Ke Peeche Kya Hai) |
2. | कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) |
3. | तेरे नाम (Tere Naam) |
Idioms from "आए हो मेरी जिंदगी ..."
1. | जाते रहना। |
2. | जी भरना |
3. | जैसा तेरा ताना-बाना वैसी मेरी भरनी |
4. | नाक की सीध में चलना |
Comments
Russia is waging a disgraceful war on Ukraine. Stand With Ukraine!
Lyrics in Devanagari added.