होसाना (Hosanna) lyrics
A
A
होसाना
✕
दिल होते जो मेरे सीने में दो
दूसरा दिल भी मैं
तुम्हें देता मैं तोड़ने को
हो होसाना होसाना
दिलकश थी वो शाम पहले पहल
जबकि तुमसे मिली थी नज़र
ऐसा चकराया कि अब ये जानूँ ना जानूँ
के जाऊँ तो जाऊँ किधर
होसाना, तुम सामने थी एक पल
होसाना, अगले ही पल थी ओझल
अब क्या बताऊँ मैं किस हाल में हूँ मैं
यहाँ वहाँ बस अपना दिल और होश ढूँढता हूँ मैं
होसाना, मदहोशी दीवानगी
होसाना, मैं और मेरी बंदगी
होसाना, लम्हें यही ज़िन्दगी
होसाना
Everybody wanna know I be like be like
I really wanna be here with you
Is that enough to say that
We are made for each other
is all that is Hosaana true
Hosaanna, be there when you are calling I will be there
Hosaanna, be the life the whole life I share
I never wanna be the same
Its time we rearrange
I take a step, you take a step
And me calling out to you…
Hellooo (helloooo, hellooo yoo— Hosanna!)
हो होसाना होसाना
उड़ती हुई तितली की रंगीन परछाई
रह जाती है फूलों में
वैसे ही तुम एक तसवीर के जैसे
छाये हो इन आँखों में
होसाना तुम जो मेरा ख़्वाब हो
होसाना दिल क्यूँ न बेताब हो
कहूँ तो क्या कहूँ मैं क्यूँ दीवाना हूँ
तुम्हारे ही बारे में ही हर घड़ी सोचता हूँ क्यूँ
Hellooo (helloooo, hellooo yoo— Hosanna!)
होसाना, अब दिन हो या रात हो
होसाना, दिल चाहे तुम साथ हो
होसाना, बस हाथों में हाथ हो
होसाना
दिल होते जो मेरे सीने में दो
दूसरा दिल भी मैं
तुम्हें देता मैं तोड़ने को
दिल होते जो मेरे सीने में दो
दूसरा दिल भी मैं
तुम्हें देता मैं तोड़ने को
✕
Thanks! ❤ | ![]() | ![]() |
Idioms from "होसाना"
1. | कुर्सी तोडना। |
2. | घड़ी में तोला घड़ी में माशा |
3. | चोला छोड़ना |
Comments
Music Tales
Read about music throughout history