Russia is waging a disgraceful war on Ukraine.     Stand With Ukraine!
Share
Font size
Translation
Swap languages

माँगने आयी हूँ

तुझको ख़बर ही नहीं, तुझपे असर ही नहीं
तुझको में क्या कहूँ? मैं क्या कहूँ? ख़ुद ही समझ लूँ अदा
थोड़ा करम ही सही, थोड़ी नज़र ही सही
नींद आती नहीं, आती नहीं, सारी सारी रात
 
तुम्हारा ही आज से मैंने हाथों पे नाम लिखना
बेशक तुम हमारा नाम भूल जाओ
अगर टूटा हुआ दिल मेरा नहीं दुबारा जुड़ने वाला
तो इस तरह दरवाज़े पे आ कर मुझे ना मोड़ना
 
मैं तो मांगने आई हूँ तुमसे प्यार और
बताओ देना है तो दो वर्ना छोड़ जाऊँ में
मैंने रहना है तुम्हारे पास, बोलो मीठे मीठे शब्द
तुम्हारे रंग में ही रंग जाना है मैंने
 
ज़रा ज़रा पास आओ, कुछ तो बोल जाओ
जिधर भी देखूं मैं तुम्हें पास पाऊँ
धीरे-धीरे प्यार तुम्हें हो जाएगा, घबराओ ना
पूछलू सारों से, मेरे जैसे तुम्हें नहीं मिलेगा
 
लोगों की नज़रों से मैंने तो नहीं डरना
जो भी होना है अब हो जाये
अगर टूटा हुआ दिल मेरा नहीं दुबारा जुड़ने वाला
तो इस तरह दरवाज़े पे आ कर मुझे ना मोड़ना
 
मैं तो मांगने आई हूँ तुमसे प्यार और
बताओ देना है तो दो वर्ना छोड़ जाऊं में
मैंने रहना है तुम्हारे पास, बोलो मीठे मीठे शब्द
तुम्हारे रंग में ही रंग जाना है मैंने
 
अब मेरा लगता नहीं मन, सुनो कभी आ के तो मिलो
जाओ तुम्हें दे दिया दिल, दे दिया दिल, ख़त्म हो गई बातचीत
अब मेरा लगता नहीं मन, सुनो कभी आ के तो मिलो
जाओ तुम्हें दे दिया दिल, दे दिया दिल, ख़त्म हो गई बातचीत
 
झूठे वादे, वादे, वादे, वादे, वादे, वादे
जा रे, जा रे, जा रे, जा रे, जा रे
झूठे वादे, वादे, वादे, वादे, वादे, वादे
जा रे, जा रे, जा रे, जा रे, जा रे
 
अगर टूटा हुआ दिल मेरा नहीं दुबारा जुड़ने वाला
तो इस तरह दरवाज़े पे आ कर मुझे ना मोड़ना
 
मैं तो मांगने आई हूँ तुमसे प्यार और
बताओ देना है तो दो वर्ना छोड़ जाऊं में
मैंने रहना है तुम्हारे पास, बोलो मीठे मीठे शब्द
तुम्हारे रंग में ही रंग जाना है मैंने
 
मैं तो मांगने आई हूँ तुमसे प्यार और
बताओ देना है तो दो वर्ना छोड़ जाऊं में
मैंने रहना है तुम्हारे पास, बोलो मीठे मीठे शब्द
तुम्हारे रंग में ही रंग जाना है मैंने
 
Original lyrics

منگن آئیاں

Click to see the original lyrics (Punjabi, Urdu)

Comments
Read about music throughout history