Russia is waging a disgraceful war on Ukraine. Stand With Ukraine!
आओ आओ यीशु पास आओ lyrics
Fiji Hindi
Fiji Hindi
A
A
आओ आओ यीशु पास आओ
✕
आओ आओ यीशु पास आओ,
वही बुलाता अभी,
थके और माँदे जो बोझ से दबे हो,
मुक्तिदाता यीशु पास आओ
यीशु मसीह की पुकार को सुनकर,
ध्यान क्यों देते नहीं
जग में कितनी मुसीबत उठाते,
मेहनत करते चैन नहीं पाते
अब भी समय है भाई पुकारते,
मौका फिर मिलता नहीं,
दिन है भाईयों गुजरा जाता,
दुनिया पर अंधेरा छाता
काल, मरी और लड़ाई देखते,
तौबा क्यों करते नहीं
पेंशनगोइयाँ पूरी होती,
वापस आते हैं सारे यहूदी
यीशु मसीह ने तुम्हारे लिए,
अपनी जान दे दी,
क्रूस पर चढ़कर लहू बहाया,
ताकि होवे कफ़्फ़ारा तुम्हारा
यीशु मसीह के नाम के सिवाय,
मुक्ति मिलती नहीं
उसी में है पाप से रिहाई,
वो ही देता है खुशी भाई
✕
Thanks! ❤ | ![]() | ![]() |
Worship Songs - Various Religions: Top 3
1. | Langit ang Aking Nadarama |
2. | Ikaw ang Hinahanap Ko |
3. | Araw-araw Magpupuri |
Comments
Music Tales
Read about music throughout history
This song is in Fiji Hindi.