Pubblicità
Time Table (traduzione in Hindi)
traduzione in HindiHindi
A
A
Time table (in hindi)
उस वक्त (पुराने ज़माने मे) बहुत समय होता था
ना तो कोइ फ़ोन ना कोइ फेसबुक होता था
चिट्ठी ही एक राह थी जो दिल की बात सुनाती थी
बस चिट्ठी ही सबके सुख दुख सुनाती थी
कब, किस समय हमको कहां मिलना होता था
सब टाइम टेबल चिट्ठी मे बना होता था
.
तू भी तो बूआ से आँखे बचाकर
इश्क के नज़ारे लूटने आती थी
x२
.
मुझे आज भी वो पहला दिन याद है
जब सफेद रंग का गुलाब फैंका था
तेरे साथ जो सहेली थी तेरी, कंधा मारकर कही थी
तू ही पूछ ले कौन है, मुझे तो लड़का सही लगता है
.
(दोबारा)
.
मन तो मेरा भी किया था आकर तुझसे पूछने का
पर तेरे सैंडल बड़े भारी लगे मुझे
तू भी तो बूआ से आँखे बचाकर
इश्क के नज़ारे लूटने आती थी
.
(दोबारा)
हीरो साइकिल पर सफेद कुर्ता पहनकर
मक्की से नीला बैग भर कर
दाने भन्ने के बहाने तुझे ताड़ने के लिये
यही बहाना बनाकर घर से हुआ करते थे
.
(दोबारा)
.
नज़रें तू भी फुटपाथ पे पूरी रखती थी
धूआं उठते ही छत पे चड़ जाती थी
.
तू भी तो बूआ से आँखे बचाकर
इश्क के नज़ारे लूटने आती थी
✕
Altre traduzioni di “Time Table”
Hindi
Kulwinder Billa: 3 più popolari
1. | Taiyari haan di |
2. | Time Table |
3. | Time Table 2![]() |
Commenti fatti