Russia is waging a disgraceful war on Ukraine.     Stai con l'Ucraina!
Condividere
Dimensione del font
Traslitterazione
Swap languages

मेरे पास तुम हो

भूल जाने का हुनर मुझको सिखाते जाओ
जा रहे हो तो सभी नक़्श मिटाते जाओ
चलो रसमन ही सही
मुड़ के मुझे देख तो लू
तोड़ते तोड़े ताल्लुक़ को निभाते जाओ
 
कभी कभी ये मुझे सताए
कभी कभी ये रुलाए
कभी कभी ये मुझे सताए
कभी कभी ये रुलाए
 
फ़क़त मेरे दिल से उतर जाइएगा
फ़क़त मेरे दिल से उतर जाइएगा
बिछड़ना मुबारक, बिछड़ जाइएगा
कभी कभी ये मुझे सताए
कभी कभी ये रुलाए
 
मैं समझा था तुम हो तो किया और माँगूँ
मेरी ज़िंदगी में मेरी आस तुम हो
मैं समझा था तुम हो तो किया और माँगूँ
मेरी ज़िंदगी में मेरी आस तुम हो
 
ये दुनिया नहीं है मेरे पास तो किया
मेरा ये भरम था मेरे पास तुम हो
मगर तुमसे सीखा मुहब्बत भी हो तो
दग़ा कीजिएगा मुकर जाइएगा
 
तेरा हाथ कल तक मेरे हाथ में था
तेरा दिल धड़कता था दिल में हमारे
ये मख़मूर आँखें जो बदली हुई हैं
कभी हमने उनके हैं सदक़े उतारे
 
कहीं अब मुलाक़ात हो जाये हमसे
बच्चा कर नज़र को गुज़र जाइएगा
 
जीना है तेरे बिना
जीना है तेरे बिना
जीना है अब मुझको तेरे बिना
 
Testi originali

میرے پاس تم ہو

Clicca per vedere il testo originale (Urdu)

Commenti
Read about music throughout history