Russia is waging a disgraceful war on Ukraine.     우크라이나와 함께하세요!
  • Kismet (OST)

    दूर हटो, ऐ दुनिया वालों • Hindustani Film, "Kismet" (1943) / Classic Bollywood Scores, Vol. 49 [Kathputli (1957), Kismet (1943), Kohinoor (1960)] (2018) / Kismet (2018)

    피처링 아티스트: Amirbai Karnatak, Khan Mastana, Kavi Pradeep, Anil Biswas, National Anthems & Patriotic Songs
공유하다
글꼴 크기
원래 가사

दूर हटो, ऐ दुनिया वालों lyrics

आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!
आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!
दूर हटो! दूर हटो!
दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!
दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!
 
जहां हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है?
जहां हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है?
जहां हमारे मदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है?
जहां हमारे मदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है?
जहां हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है?
जहां हमारे मदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है?
इस धरती पर क़दम बढ़ाना अत्याचार तुम्हारा है!
अत्याचार तुम्हारा है!
दूर हटो! दूर हटो!
दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!
दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!
 
आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!
आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!
दूर हटो! दूर हटो!
दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!
 
शुरू हुआ है जंग तुम्हारा, जाग उठो हिन्दुस्तानी!
तुम न किसी के आगे झुकना, जर्मन हो या जापानी!
शुरू हुआ है जंग तुम्हारा, जाग उठो हिन्दुस्तानी!
तुम न किसी के आगे झुकना, जर्मन हो या जापानी!
 
आज सभी के लिए हमारा यही कौमी नारा है!
आज सभी के लिए हमारा यही कौमी नारा है!
दूर हटो! दूर हटो!
दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!
दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!
आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!
आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!
 
जहां हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है?
जहां हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है?
जहां हमारे मदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है?
जहां हमारे मदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है?
जहां हमारा ताज-महल है और क़ुतब-मीनारा है?
जहां हमारे मदिर मस्जिद सिखों का गुरुद्वारा है?
इस धरती पर क़दम बढ़ाना अत्याचार तुम्हारा है!
अत्याचार तुम्हारा है!
दूर हटो! दूर हटो!
दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!
दूर हटो, ऐ दुनिया वालों, हिन्दुस्तान हमारा है!
 
आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!
आज हिमालय की चोटी से फिर हम ने ललकारा है!
दूर हटो! दूर हटो!
दूर हटो! दूर हटो!
 

 

코멘트