✕
राजा राजा येसु राजा
हम सब के तुम आते हो काम2
मेरे होठों पर है तुम्हारा नाम
तुम जो हस्ते हो तो फूल खिलते है
ज़िन्दगी को सरे रंग मिलते है
पर्वतों से ऊँची तुम शान रखते हो
तुम जगह में अपनी पहचान रखते हो- राजा राजा
.....
रात को दिया तुम ने चांदनी का रूप
दिन के चेहरे पे भी है तुम्हारी धुप
जागते हो जब तुम, तो रात सोती है
तुम जगा देते हो, तो भोर होती है- राजा राजा येसु राजा
التعليقات
anilraj
RadixIce
SaintMark



