• Sara Bareilles

    Hindi translation

Share
Font Size
Hindi
Translation

बहादुर

तुम हो सकते हो लाजवाब
तुम बना सकते हो वाक्यांश को हथियार या एक ड्रग
तुम हो सकते हो पिछड़ी जात
या वो प्रतिक्रिया किसी की
प्यार की कमी की कारण हो जो
या तुम शुरू कर दो आवाज़ उठाना
कुछ भी नहीं देगा दर्द तुम्हें जैसे देते वो शब्द हैं
जब वो दब के बैठे हो तुम्हारे अंदर
अंदर ही बसे हो और कोई सूर्य की रोशनी नहीं
कभी कभी एक छाया सी जीत जाती
मगर मैं सोचूँ क्या हो अगर तुम
 
कहो जो कहना हैं
और शब्दों को बाहर आने दो
सच कहूँ,मैं देखना चाहूँ तुम्हें बहादुर
जो तुम कहना चाहो उस से
मैं देखना चाहूँ तुम्हें देखना बहादुर बनते
 
हर कोई गुज़र चुका उससे
हर किसी पे बुरी नज़र डाली थी दुश्मन ने
डर से घबराके और कुछ ग़ायब हुए
झुका के सर शक्तिशाली के सामने
मत भागो, रोको मत अपनी ज़बान
शायद हैं रास्ता बाहर आने का उस पिंजड़े से जहाँ रहते तुम
शायद आने वाले किसी दिन तुम आने दो अंदर रोशनी को
दिखाओ कितना बड़ा हैं तुम्हारा बहादुर होना
 
[कोरस]
और जबसे तुम्हारी चुप्पी का इतिहास
नहीं करेगा कुछ भी अच्छा
क्या तुमने सोचा था वो करेगा?
होने दो तुम्हारे शब्द जो भी मगर नहीं हो खोकले
क्यूँ नहीं तुम बता देते उनको सच?
 
[कोरस]
 
English
Original lyrics

Brave

Click to see the original lyrics (English)

Translations of covers

Comments