✕
Hindi
Translation
Original
टांके
Click to see the original lyrics (English)
मुझे पता पहले भी हुआ दर्द मुझे
पर किसी ने नहीं कभी छोड़ा मुझे ऐसे तड़पते
तुम्हारे शब्द तो चुभते चाकू की धार से भी गहरे
अब कोई चाहिए मुझमें वापिस ज़िंदगी फूँकने के लिये
लगता जैसे मैं हूँ डूब रहा भीतर
पर पता मुझे मैं बच के निकल आऊँगा जीवित
अगर बोलना बंद कर दू तुमको अपना प्यार
आगे बड़ जाऊँ
मुझे देखती तुम लहू बहाते जब तक ना थम जाये सांस
कपकपाता मैं,झुक जाता घुटनों पे
और अब मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
मैं नहीं सम्भाल सकता खुद को,
दर्द में कराहता भीख माँगता तुमसे मदद की
और अब मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
जैसे पतंगा खिंचा चला जाता लौ में
ओह,तुमने मुझे ललचाया ,नहीं समझ पाया दर्द
तुम्हारा कड़वाहट से भरा भावशून्य दिल
अब मैं पाऊँगा जो था मैंने बोया
अब पाऊँ खुद को अकेला बहुत ग़ुस्से में
लगता जैसे मैं हूँ डूब रहा भीतर
पर पता मुझे मैं बच के निकल आऊँगा जीवित
अगर बोलना बंद कर दू तुमको अपना प्यार
आगे बड़ जाऊँ
मुझे देखती तुम लहू बहाते जब तक ना थम जाये सांस
कपकपाता मैं,झुक जाता घुटनो पे
और अब मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
मैं नहीं सम्भाल सकता खुद को,
दर्द में कराहता भीख माँगता तुमसे मदद की
और अब मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
(×3)
सुई और धागा,
तुमको निकालना ही हैं दिमाग़ से बाहर
सुई और धागा,
होगा अंजाम मौत
सुई और धागा,
तुमको निकालना ही हैं दिमाग़ से बाहर,
तुमको निकालना दिमाग़ से बाहर
मुझे देखती तुम लहू बहाते जब तक ना थम जाये सांस
कपकपाता मैं,झुक जाता घुटनो पे
(झुक जाता घुटनो पे)
और अब मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की (और ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की)
मैं नहीं सम्भाल सकता खुद को,
दर्द में कराहता भीख माँगता तुमसे मदद की
(भीख माँगता , “ बेबी , प्लीज़”)
और अब मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
(और अब वो)
मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
(और अब वो)
मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
| Thanks! ❤ thanked 5 times |
| You can thank submitter by pressing this button |
Thanks Details:
Guests thanked 5 times
Submitted by
Rrr 2016 on 2021-06-03
Rrr 2016 on 2021-06-03Added in reply to request by
Pradeep Koushal
Pradeep Koushal ✕
Translations of "Stitches"
Hindi
Translations of covers
Comments
Russia is waging a disgraceful war on Ukraine. Stand With Ukraine!
About translator
Music inspired soul
Name: Rashi
Expert Love exploring world Music


Contributions:
- 290 translations
- 28 transliterations
- 231 songs
- 6 collections
- 2681 thanks received
- 317 translation requests fulfilled for 186 members
- 197 transcription requests fulfilled
- added 17 idioms
- explained 38 idioms
- left 650 comments
- added 218 annotations
- added 20 artists
Languages:
- native
- Hindi
- Other
- Sanskrit
- fluent
- English
- Hindi
- Other
- advanced
- English
- Hindi
- intermediate
- French
- Other
- Sanskrit
- beginner
- Bengali
- Bhojpuri
- Bundeli
- Gujarati
- Punjabi
- Rajasthani