• Westlife

    Hintçe çevirisi

Paylaş
Font Size
Hintçe
Çeviri

अकेलापन

काश तुम देख सकती आँसू जो छोड़ गई तुम पीछे दुनिया में
काश तुम कर देती ठीक मेरा दिल फिर एक बार
जब भी करूँ मैं आँखें बंद
एक तस्वीर सी आती तुम्हारे चेहरे की
और फिर एक बार मुझे होता अहसास
तुमको खोने का ग़म नहीं भर सकता कभी
 
अकेलापन
बनाया मेरे लिये अकेलेपन को
जिस दिन से तुम गई हो दूर
क्यूँ तुमने छोड़ दिया मुझे
अकेलापन में
मेरे दिल में थी केवल तुम
और तुम्हारी याद हैं अमर
क्यूँ तुमने छोड़ दिया मुझे
अकेलापन में
 
चल रहा हूँ उन रास्तों पर जो हैं नहीं
जहाँ हमारा प्यार था जवान और बंधन मुक्त
यक़ीन नहीं होता कितना है ख़ाली जगह
हो गया कुछ ऐसा
जिसके लिये दे दूँ जान भी
अगर हो सब पहले जैसा
क्यूँकि मैं नहीं कर सकता शांत आवाज़ मेरे भीतर
जो पुकार रही तुम्हारा नाम
 
अकेलापन
बनाया मेरे लिये अकेलेपन को
जिस दिन से तुम गई हो दूर
क्यूँ तुमने छोड़ दिया मुझे
अकेलापन में
मेरे दिल में थी केवल तुम
और तुम्हारी याद हैं अमर
क्यूँ तुमने छोड़ दिया मुझे
अकेलापन में
 
समय कभी ना बदल सकेगा जो चीज़ें तुमने बताई मुझे
आख़िर हम बने थे
कि प्यार हमें वापिस ले आयेगा एक दूसरे के पास
अगर तुम ये देख सकती
 
अकेलापन
बनाया मेरे लिये अकेलेपन को
जिस दिन से तुम गई हो दूर
क्यूँ तुमने छोड़ दिया मुझे
अकेलापन में
मेरे दिल में थी केवल तुम
और तुम्हारी याद हैं अमर
क्यूँ तुमने छोड़ दिया मुझे
अकेलापन में
 
İngilizce
Orijinal şarkı sözleri

Soledad

şarkı sözleri (İngilizce)

Yorumlar