✕
हे! हे!
हे! हे!
हे!
देखूं तुझे तो मेरी प्यास जग जाती है
तेरे सीना कोई मुझको कैसे भी आती है
तुझे देखो तो मेरा दिल सीने से निकल क्यों?
जाना है, नाता है तुझसे दूर, जन्मों का नाता है
चेहरा सीन, अदाए नमकीन
देखते ही हो जाए मूड रंगीन
दिल तेरे बिना बरता है, आहे
आशिक है तेरा तुझको ही चाहे
मेरी राहा मैं तू आजा जाना, जाना
मुझसे दूर तू हो ना जाना
मेरी आखें तरसे है तेरे लिए
तू हसीं है, खुशी है मेरे लिए है
मेरे दिल मैं बसी है
तू ही बेवसी है, तू ही सुकून है
हाँ मेरी सोडा पॉप
ख़्वाबों मैं सताएं, होटों को तरसाएं
मेरी सोडा पॉप, तू मेरी सोडा पॉप
तू नशेसी चड़जाए, पीता जाऊं नॉन-स्टॉप
मेरी सोडा पॉप, तूम मेरी सोडा पॉप
तू मेरी सोडा पॉप
खोलू तो आए आवाज़ भुजाए तू मेरी सारी प्यास
तेरी हर एक बूंद मैं है सुकून हर घूट में है जुनूँ
तू गले से जिया से तू फिसल रहे
किसी ने में फिर मैं उतर रही
मैं पीता जाऊं अपना पाऊं
मैं सबसे भी उपड़ रही
बन ही आये मैं तो हूँ मर तैयार
मैं तुझपे ही हूँ बर तैयार
तू मुझसे रूठे न
कभी तु गर मिलेगे किसी राहा
है तू ही मेरी चाहत
आजा मेरे पास, ये दिल मांगे यार
ख़्वाबों मैं सताएं, होटों को तरसाएं
मेरी सोडा पॉप, तू मेरी सोडा पॉप
तू नशेसी चड़जाए, पीता जाऊं नॉन-स्टॉप
मेरी सोडा पॉप, तूम मेरी सोडा पॉप
तू मेरी सोडा पॉप, पीऊं तुझे नॉन-स्टॉप
Collections
1. | 😈🎵 KPop Demon Hunters (2025) | Soda Pop ⁜ all languages |
2. | 😈🤩 KPop Demon Hunters (2025) | Soundtrack हिन्दी ⁜ Hindi |
Idioms
1. | जुट जाना |
Comments
I submitted the lyrics with what I heard, if there is any mistake feel free to correct