• Imagine Dragons

    Hintçe çevirisi

Paylaş
Alt Yazılar
Font Size
Hintçe
Çeviri

असुर

होते है जब दिन सर्द
और कॉर्ड्ज़ बंद
जो संत दिखते हमें
बने होते है सिर्फ़ सोने के
 
जब तुम्हारे सभी सपने टूटते हैं
जिनके सामने हम झुक जाते हैं
और सबसे बुरे हैं वो
जब ख़ून पड़ जाता है पीला
 
मैं छुपाना चाहूँगा सच को
मैं दूँगा तुम्हें सहारा
मगर मन में जो शैतान हैं
उससे कैसे कोई बच पाएगा
 
चाहे कैसी भी हो परवरिश
हम सभी में घुल जाती है लालच
आओ ये मेरा राज्य हैं
आओ ये मेरा राज्य हैं
 
जब देखो तुम्हारा मेरा ग़ुस्सा
झाँकना मेरी इन आँखों में
यही है वो जगह, असुर मेरे जहाँ छुपते
यही है वो जगह, असुर मेरे जहाँ छुपते
आना मत मेरे ज़्यादा क़रीब तुम
हैं यहाँ बहुत अंधकार
यही है वो जगह, असुर मेरे जहाँ छुपते
यही है वो जगह, असुर मेरे जहाँ छुपते
 
गिरते है जब पर्दे
होती हैं वही आख़री पुकार
जब रोशनी हो जाती धुँधली
निकलते हैं बाहर सभी अपराधी
 
खोदते तुम्हारी क़ब्रों को
छुपते हैं मुखोटो में
पुकारते हैं फिर वो तुम्हें
करने हिसाब सभी ग़लतियों का
 
नहीं करना तुमको निराश
मगर मैं हूँ खुद नर्क में अटका
भले ये सब हैं तुम्हारे लिये
नहीं चाहता तुमसे छुपाना अब सच
 
चाहे कैसी भी हो परवरिश
हम सभी में घुल जाती है लालच
आओ ये मेरा राज्य हैं
आओ ये मेरा राज्य हैं
 
जब देखो तुम्हारा मेरा ग़ुस्सा
झाँकना मेरी इन आँखों में
यही है वो जगह, असुर मेरे जहाँ छुपते
यही है वो जगह, असुर मेरे जहाँ छुपते
आना मत मेरे ज़्यादा क़रीब तुम
हैं यहाँ बहुत अंधकार
यही है वो जगह, असुर मेरे जहाँ छुपते
यही है वो जगह, असुर मेरे जहाँ छुपते
 
कहते हैं कर्म करना हैं तुम्हारे हाथो में
मगर मुझे लगता हैं यह क़िस्मत
मेरी आत्मा में यह लिखा
जाने दू तुम्हें अब मैं
 
 तुम्हारी आँखों की रोशनी चमचमाती
चाहता हूँ उन्हें संजो के रखना
नहीं बच पाऊँगा अब मैं इस से
जब तक तुम ना बताओ कैसे
 
जब देखो तुम्हारा मेरा ग़ुस्सा
झाँकना मेरी इन आँखों में
यही है वो जगह, असुर मेरे जहाँ छुपते
यही है वो जगह, असुर मेरे जहाँ छुपते
आना मत मेरे ज़्यादा क़रीब तुम
हैं यहाँ बहुत अंधकार
यही है वो जगह, असुर मेरे जहाँ छुपते
यही है वो जगह, असुर मेरे जहाँ छुपते
 
İngilizce
Orijinal şarkı sözleri

Demons

şarkı sözleri (İngilizce)

Play video with subtitles

Coverların çevirileri

Yorumlar