• K-Pop Demon Hunters (OST)

    सच की आवाज़ [What It Sounds Like]

Share
Font Size
ना छुपाऊंगी सच
ना कहूंगा झूठ मैं आइंदा
टखूँगी ना निशान ये, है मेरी पहचान ये
थी मैं इनसे वाकई शर्मेंदा
थी मैं छुपाती, थी मैं पच्चताती
दिमाग कुछ कहता दिल मुझसे लड़ता
सिर्फ झूटी बताया
अपनों से छुपाया मैंने क्यों दिल क्यों था डर्टा
 
मैं तूटके यूं बेखर गई हूं, मैं वो नही
बिखरके भी सवर गई हूं, अब मैं हूं नही
ये दाग़ है मेरा सच, मैं गई हूं ये समज
यह है सच का आग़ास, यह है सच की आवाज़
क्यों मैंने अपने जज़्बातों को दबाया इतना
क्यु मैंने अपने अरमानों को छुट लया इतना
मन में कोई छल नही नियत है मेरी सही
हमें है खुद पड़नाज़, यह है सच की आवाज़
 
हम पीचे ना हटेंगे, लडेंगे, भेडेंगे
नहीं हम डरेंगे हम ना तनहा
शैतानों ने बढ़काया, हमें सच से बढ़काया
पर अभी हम सब संग है हर लम्हा
हाँ हम थे कायर, हां हम थे झूठे
नहीं हम हीरोस फिर भी ना टूटे
हम लड़ते, ज़गड़ते, एक दूसरे से चिड़ते
पर आयें मुसीबत तो साथ नहीं हम छोड़ते
 
मैं तूटके यूं बेखर गई हूं, मैं अब वो नही
बिखरके भी सवर गई हूं, अब मैं हूं नही
ये दाग़ है मेरा सच, मैं गई हूं ये समज
यह है सच का आग़ास, यह है सच की आवाज़
क्यों हमने अपने जज़्बातों को दबाया इतना
क्यु हमने अपने अरमानों को छुट लया इतना
मन में कोई छल नही नियत है मेरी सही
नहीं है कोई राज़, यह है सच की आवाज़
 
यह है सच की आवाज़
(ओह, ओह, ओह) हे, हे
यह है सच की आवाज़
(ओह, ओह, ओह) हे, हे
यह है सच की आवाज़
(ओह, ओह, ओह) हे, हे
ओह, यह है सच की—, यह है सच की—
यह है सच की आवाज़
 
मैं तूटके यूं बेखर गई हूं, मैं अब वो नही
बिखरके भी सवर गई हूं, अब मैं हूं नही
ये दाग़ है मेरा सच, मैं गई हूं ये समज
यह है सच का आग़ास, यह है सच की आवाज़
क्यों हमने अपने जज़्बातों को दबाया इतना
क्यु हमने अपने अरमानों को छुट लया इतना
मन में कोई छल नही नियत है मेरी सही
नहीं है कोई राज़, यह है सच की आवाज़
 
यह है सच का आग़ास, यह है सच की आवाज़
नहीं है कोई राज़, यह है सच की आवाज़
सच का बज़ना साज़ बुलाई आगए बास
अन्धेरा जट गया, यह है सच की आवाज़
 

 

Comments