✕
Proofreading requested
Hindi
Original lyrics
थोड़ा रेशम लगता है
हमारी इस नज़ाकत को
क़यामत से ना कम समझो
हमें ऐ चाहने वालों न
मिट्टी का सनम समझो
थोड़ा रेशम लगता है
थोड़ा शीशा लगता है
थोड़ा रेशम लगता है
थोड़ा शीशा लगता है
हीरे मोती जड़ते हैं
थोड़ा सोना लगता है
ऐसा गोरा बदन
तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है
थोड़ा शीशा लगता है
हीरे मोती जड़ते हैं
थोड़ा सोना लगता है
ऐसा गोरा बदन
तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है
थोड़ा शीशा लगता है
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
दिल को प्यार का
रोग लगा के
ज़ख़्म बनाने पड़ते हैं
ख़ून-ए-जिगर से
अरमानों के
फूल खिलाने पड़ते हैं
दिल को प्यार का
रोग लगा के
ज़ख़्म बनाने पड़ते हैं
ख़ून-ए-जिगर से
अरमानों के
फूल खिलाने पड़ते हैं
दर्द हज़ारों उठते हैं
कितने काँटे चुभते हैं
कलियों का चमन
तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है
थोड़ा शीशा लगता है
हीरे मोती जड़ते हैं
थोड़ा सोना लगता है
ऐसा गोरा बदन
तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है
थोड़ा शीशा लगता है
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हँस के दो बातें क्या कर ली
तुम तो बन बैठे सैयाँ
पहले इनका मोल तो पूछो
फिर पकड़ो हमरी बैयाँ
हँस के दो बातें क्या कर ली
तुम तो बन बैठे सैयाँ
पहले इनका मोल तो पूछो
फिर पकड़ो हमरी बैयाँ
दिल दौलत दुनिया तीनों
प्यार में कोई हारे तो
वो मेरा सजन
तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है
थोड़ा शीशा लगता है
हीरे मोती जड़ते हैं
थोड़ा सोना लगता है
ऐसा गोरा बदन
तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है
थोड़ा शीशा लगता है
हीरे मोती जड़ते हैं
थोड़ा सोना लगता है
ऐसा गोरा बदन
तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है
थोड़ा शीशा लगता है
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
English
Translation
Thoda Resham Lagta Hai
It takes a little silk,
it takes a little glass
Diamonds and pearls come together,
it takes a little gold
Such a fair body is then made
applying the ailment of love to the heart, wounds need to be made
With a bleeding heart the flowers of desire have to blossom
soone jigar se armaanon ke phool khilane padte hain
Thousands of pains arise, so many thorns pierce
A flower garden is then made
Laughing, you haven't even had two words, you've already become a lover
First ask their price, then take my arms
pehele inka mol to puchho fir pakdo hamri baiyan
Heart, money, the world, when one loses all three in love
He then becomes my lover
| Thanks! ❤ thanked 78 times |
| You can thank submitter by pressing this button |
Submitted by
Lyssa on 2010-01-01
Comments
Skribbl
SaintMark