• Hindi Children's Songs

    मेरी गुड़िया

Share
Font Size
मैं इसको कपड़े पहनाती
इसको अपने साथ सुलाती
यह मेरी सखी सहेली
नहीं छोड़ती मुझे अकेली
मेरी गुड़िया .... ओ मेरी गुड़िया
हँसी ख़ुशी की है यह पुड़िया (x2)
 
ना यह ज़्यादा बात बनाए
मेरी हर बात सुनती जाए
कभी कुछ बोलती नहीं
कभी मुझसे रूठती नहीं
मेरी गुड़िया .... ओ मेरी गुड़िया
हँसी ख़ुशी की है यह पुड़िया(x2)
 
इसके हैं सुनहरे बाल
गोरे गोरे हैं इसके गाल
आँखें इसकी गोल गोल
रूप इसका हैं अनमोल
मेरी गुड़िया .... ओ मेरी गुड़िया
हँसी ख़ुशी की है यह पुड़िया(x2)
 
सुनती मुझसे कहानी
मेरी हैं यह गुड़िया रानी
गाना इसको सुनाती
लेकिन खाना यह नहीं खाती
मेरी गुड़िया .... ओ मेरी गुड़िया
हँसी ख़ुशी की है यह पुड़िया(x2)
 

 

Comments