✕
तू बनता है आला नवाब, है आदत ख़राब, आलस बेहिसाब
है चंदा ने मर्ज़ी चलाई, बढ़िया हो कम, ना उसको शरम, ना मुझेको है आई
ऐसी में आग, तू भागे तो भाग
तू देखे मेरी सुरत आख़िरी, तेरी तो, जय, जय, होगी जो, जय, जय
दरिया ज़मीन बचे ना कही, तेरी तो, जय, जय, होगी जो, जय, जय
रोशनी का है तेरा, जय, जय
उसमें जो है सब मेरा
है झूठी यह दौर, ज़िन्दगी की सब बातें बेकार
कुछ शिकारी, कुछ शिकार
ओ गिद्धों की टोली है आई
लगाती है चक्कर, बुलाती है हंसकर
तेरी मौत आई, मैं धोकास आई
शामत है आई
तू देखे मेरी सुरत आख़िरी
तेरी तो, जय, जय, होगी जो, जय, जय
दरिया ज़मीन बचे ना कही
तेरी तो, जय, जय, होगी जो, जय, जय
मेरा है बदला सही
हूँ मैं बचा आख़िरी कर तुझे
ओ, ख़्वाब के होक अब धुआँ धुआँ
बर्बाद हो के ना बचा बचा
मैं अब जय जय, तेरी को जय जय
Comments
Skribbl
fatix

