• Sifar

    मिटा दो

Acțiune
Font Size
लफ्ज़ यह दूरी हैं
मेरी मजबूरी हैं
इस अँधेरे में, नासूरों से
कुछ बातें अधूरी हैं
 
रास्ते मिट से गए
शायद खो गया हूँ
 
तो मिटा दो मुझे, अगर चाहो तो
जला दो मुझे, अपनी नफरत में
जोड़ो मुझे, अगर चाहो
तो बना लो मुझे, अपनी हसरतें
 
आसुओं के इस साए में
बिखरा हुआ हूँ में
वैसे भी इन राहों में
थम सा गया हूँ में
 
रास्ते मिट से गए
शायद खो गया हूँ
 
तो मिटा दो मुझे, अगर चाहो तो
जला दो मुझे, अपनी नफरत में
जोड़ो मुझे, अगर चाहो
तो बना लो मुझे, अपनी हसरतें
 

 

Comentarii