• Kishore Kumar

    चेहरा है या चाँद खिला है • Saagar

  • 5 translations
    English #1
    +4 more
    , #2, Greek, Hungarian #1, #2
Favorites
Share
Font Size
Original lyrics

चेहरा है या चाँद खिला है lyrics

चेहरा है या चाँद खिला है
ज़ुल्फ़ घनेरी शाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या
 
तू क्या जाने तेरी ख़ातिर
कितना है बेताब यह दिल
तू क्या जाने, देख रहा है
कैसे कैसे ख़्वाब यह दिल
दिल कहता है, तू है यहाँ तो
जाता लम्हा थम जाए
वक़्त का दरिया बहते बहते
इस मंज़र में जम जाए
तूने दीवाने दिल को बनाया
इस दिल पर इलज़ाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या
 
हो, आज मैं तुझसे दूर सही
और तू मुझसे अनजान सही
तेरा साथ नहीं पाऊँ तो
ख़ैर तेरा अरमान सही
यह अरमान हैं
शोर नहीं हो
ख़ामोशी के मेले हों
इस दुनिया में कोई नहीं हो
हम दोनो ही अकेले हों
तेरे सपने देख रहा हूँ
और मेरा अब काम क्या है?
सागर जैसी आँखों वाली
यह तो बता तेरा नाम है क्या
 

 

Translations of "चेहरा है या चाँद ..."
English #1, #2
Hungarian #1, #2
Please help to translate "चेहरा है या चाँद ..."
Idioms from "चेहरा है या चाँद ..."
Comments