• Shawn Mendes

    traduction en hindi

Partager
Font Size
hindi
Traduction

टांके

मुझे पता पहले भी हुआ दर्द मुझे
पर किसी ने नहीं कभी छोड़ा मुझे ऐसे तड़पते
तुम्हारे शब्द तो चुभते चाकू की धार से भी गहरे
अब कोई चाहिए मुझमें वापिस ज़िंदगी फूँकने के लिये
 
लगता जैसे मैं हूँ डूब रहा भीतर
पर पता मुझे मैं बच के निकल आऊँगा जीवित
अगर बोलना बंद कर दू तुमको अपना प्यार
आगे बड़ जाऊँ
 
मुझे देखती तुम लहू बहाते जब तक ना थम जाये सांस
कपकपाता मैं,झुक जाता घुटनों पे
और अब मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
मैं नहीं सम्भाल सकता खुद को,
दर्द में कराहता भीख माँगता तुमसे मदद की
और अब मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
 
जैसे पतंगा खिंचा चला जाता लौ में
ओह,तुमने मुझे ललचाया ,नहीं समझ पाया दर्द
तुम्हारा कड़वाहट से भरा भावशून्य दिल
अब मैं पाऊँगा जो था मैंने बोया
अब पाऊँ खुद को अकेला बहुत ग़ुस्से में
 
लगता जैसे मैं हूँ डूब रहा भीतर
पर पता मुझे मैं बच के निकल आऊँगा जीवित
अगर बोलना बंद कर दू तुमको अपना प्यार
आगे बड़ जाऊँ
 
मुझे देखती तुम लहू बहाते जब तक ना थम जाये सांस
कपकपाता मैं,झुक जाता घुटनो पे
और अब मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
मैं नहीं सम्भाल सकता खुद को,
दर्द में कराहता भीख माँगता तुमसे मदद की
और अब मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
 
(×3)
सुई और धागा,
तुमको निकालना ही हैं दिमाग़ से बाहर
सुई और धागा,
होगा अंजाम मौत
 
सुई और धागा,
तुमको निकालना ही हैं दिमाग़ से बाहर,
तुमको निकालना दिमाग़ से बाहर
 
मुझे देखती तुम लहू बहाते जब तक ना थम जाये सांस
कपकपाता मैं,झुक जाता घुटनो पे
(झुक जाता घुटनो पे)
और अब मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की (और ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की)
मैं नहीं सम्भाल सकता खुद को,
दर्द में कराहता भीख माँगता तुमसे मदद की
(भीख माँगता , “ बेबी , प्लीज़”)
और अब मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
 
(और अब वो)
मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
(और अब वो)
मैं बिना तुम्हारे किस के
ज़रूरत पड़ेगी मुझे अब टांको की
 
anglais
Paroles originales

Stitches

Cliquez pour voir les paroles originales (anglais)

Traductions de « Stitches »

allemand #1, #2
croate #1, #2
danois #1, #2
espagnol #1, #2, #3
finnois #1, #2
hindi
hongrois #1, #2
italien #1, #2
russe #1, #2, #3, #4
suédois #1, #2, #3
turc #1, #2, #3, #4

Traductions des reprises

Commentaires