• Aashiqui 2 (OST)

    सुन रहा है

Share
Font Size
अपने करम की कर अदायें
यारा यारा यारा
 
मुझको ही राह देदे
क़समें दे, वादें दे
मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे
दिल को ठिकानें दे
नए बहाने दे
ख़्वाबों की बारिशों को
मौसम के पैमाने दे
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
 
सुन रहा है न तू
रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है न तू
क्यों रो रहा हूँ मैं
 
सुन रहा है न तू
रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है न तू
क्यों रो रहा हूँ मैं
 
मंज़िले रूसवा हैं
खोया है रास्ता
आए ले जाए
इतनी सी इल्तजा
यह मेरी ज़मानत है
तू मेरी अमानत है हाँ
 
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है न तू
रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है न तू
क्यों रो रहा हूँ मैं
 
वक़्त भी ठहरा है
कैसे क्यों यह हुआ
काश तू ऐसे आए
जैसे कोई दुआ
तू रूह की राहत है
तू मेरी इबादत है
 
अपने करम की कर अदायें
कर दे इधेर भी तू निगाहें
 
सुन रहा है न तू
रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है न तू
क्यों रो रहा हूँ मैं
 
सुन रहा है न तू
रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है न तू
रो रहा हूँ मैं
 
यारा
 

 

Translations

English #1, #2
Transliteration #1, #2
Turkish #1, #2
Comments
daria.gookdaria.gook    Fri, 19/12/2014 - 20:35

This song is composed by Ankit Tiwari :)

LailanaLailana
   Sat, 20/12/2014 - 18:19

Ah, okey. Thank you for information (: